हजारीबाग: टाटीझरिया प्रखंड के 65 स्कूलों में राज्य के द्वारा चलाए जा रहे ‘रीडिंग कैंपेन’ कार्यक्रम के अंतर्गत “रीड अ थोन” गतिविधि का आयोजन किया गया. कैंपेन बिपीएम चंद्रभूषण मिश्रा की देखरेख में आयोजित किया गया. जिसमें टाटीझरिया के सभी 65 स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों और अभिभावकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. रीड अ थोन” गतिविधि का मुख्य उद्देश्य बच्चों में किताबों के प्रति लगाव बढ़ाना और छोटे बच्चों को मूलभूत साक्षरता में निपुण बनाना है. इस विशेष अभियान के तहत, सभी प्रतिभागियों ने 11 बजे से 11:30 बजे तक अपने सभी कार्य छोड़कर केवल किताबें पढ़ीं. इससे बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत बनेगी. कार्यक्रम में ‘रूम टू रीड’ संस्था से राम प्रसाद दास, सीआरपी सुरेश राम, दयाल प्रसाद, अरुण दयाल, नवीन कुमार और बिआरपी सुबोधकांत वैद्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. सभी ने कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में अपना सहयोग दिया.
रीडिंग कैंपेन वाहन को दिखाई हरी झंडी
दारू: झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा रूम टू के सहयोग से सब पढ़ें मेक रूम फॉर अर्ली लर्निंग, रीडिंग कैम्पेन 2024 झारखंड कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त से 9 सितम्बर तक किया जा रहा है. इसी के तहत मंगलवार के रीडिंग कैंपेन वाहन का आगमन प्रखंड संसाधन केंद्र दारू में हुआ. इस वाहन को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जवाहर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद, थाना प्रभारी सफीक खान, बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, जिला परिषद सदस्य गीता देवी बीस सूत्री उपाध्यक्ष कैलाश पति देव, कोडरमा लोकसभा संसद प्रतिनिधि मिठू रविदास, बलदेव बाबू, महेंद्र नारायण बीआरपी, सीआरपी, रूम टू रीड से एकता कुमारी, शिक्षक, पप्पू कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस अभियान का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा के महत्व को उजागर करना और छात्रों के बीच पढ़ने की आदत को बढ़ावा देना है. सभी प्राथमिक विद्यालयों में 3 से 8 आयु वर्ग के बच्चों में पढ़ने की आदत को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंपेन में एमएस बालक विद्यालय दारू के बच्चों ने भाग लिया.