कोलकाता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले को बड़ी शिकस्त दी है. पाटीदार के शतक से आरसीबी ने सुपर जाइंट्स को हराकर बाहर किया. इस मैच को RCB की टीम ने 14 रनों से जीता है. दिलचस्प मुकाबले में कप्तान केएल राहुल की 79 रनों की शानदार पारी भी काम ना आ सकी और LSG को हार से ना रोक सकी. सुपर जायंट्स इस हाक के सात ही IPL 2022 से बाहर हो गई. आज के गम में 54 गेंद में 114 रन बनाकर सबसे शानदार क्रिकेटर रजत पाटीदार रहे.
RCB आरसीबी ने सुपर जाइंट्स को बाहर किया: रजत पाटीदार के करियर के पहले शतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर में बुधवार को यहां लखनऊ सुपर जाइंट्स को 14 रन से हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया. आरसीबी ने पाटीदार की 54 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों से नाबाद 112 रन की पारी और दिनेश कार्तिक (नाबाद 37) के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 6.5 ओवर में 92 रन की अटूट साझेदारी से चार विकेट पर 207 रन बनाए। पाटीदार ने विराट कोहली (25) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े.