RBI Governor Shaktikant Das : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई है. उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या कहा अस्पताल के डॉक्टरों ने
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें एसिडिटी के कारण दर्द हुआ, लेकिन अब उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है और उनकी सेहत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती किए जाने के कुछ ही घंटों बाद शक्तिकांत दास को छुट्टी दी जा सकती है.
10 दिसंबर को पूरा हो रहा है कार्यकाल
बता दें कि शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो जाएगा. यदि उन्हें फिर से गवर्नर के रूप में नियुक्त किया जाता है तो वह 1960 के बाद सबसे लंबे समय तक RBI गवर्नर के रूप में कार्य करने का रिकॉर्ड बनाएंगे. 2018 में उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था.
https://x.com/ANI/status/1861256990321975713
Also Read: गंगा नदी पर बना 125 साल पुराना पुल ढहा, अंग्रेजों ने ही बनाया था