नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से बड़ी राहत मिली है। केंद्रीय बैंक ने सात महीने बाद अपने मोबाइल एप्लीकेशन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. अब इस बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन बॉड वर्ल्ड के जरिए नए ग्राहक जोड़ने की इजाजत दे दी है. आरबीआई ने 10 अक्टूबर, 2023 को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ के माध्यम से नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। यह कदम निगरानी संबंधी चिंताओं के बाद उठाया गया था।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई ने 8 मई, 2024 को अपने पत्र के माध्यम से बैंक को बॉब वर्ल्ड पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटाने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया है। बैंक अब लागू दिशानिर्देशों और मौजूदा कानूनों या विनियमों के अनुसार इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों को जोड़ने के लिए स्वतंत्र है।
बैंक ऑफ बड़ौदा नए ग्राहकों को फिर से जोड़ेगा
बैंक ने कहा कि अब वह बॉब वर्ल्ड ऐप पर फिर से नए ग्राहक जोड़ना शुरू करेगा। इसके साथ ही उसने कहा कि वह नियामक दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले हफ्ते आरबीआई ने बजाज फाइनेंस पर ईकॉम और इंस्टा ईएमआई कार्ड के जरिए लोन देने पर लगी रोक भी हटा दी थी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक पर ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी थी.
RBI ने क्यों लगाया बैन?
जुलाई 2023 में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि बॉब वर्ल्ड ग्राहकों के अकाउंट से छेड़छाड़ कर रहा है. बताया गया कि बैंक ने कई ग्राहकों के मोबाइल नंबर को अपने ऐप से लिंक कर दिया है, ताकि ऐप पर रजिस्ट्रेशन की संख्या को बढ़ाकर दिखाया जा सके. रिपोर्ट के बाद आरबीआई ने बॉब वर्ल्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी.
इसे भी पढ़ें: दुमका लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन ने दाखिल किया नामांकन