जामताड़ा : जिला परिषद कार्यालय में नाला विधानसभा नामांकन केंद्र में विधानसभा अध्यक्ष सह नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन केंद्र से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि यह चुनाव नाला विधानसभा क्षेत्र की जनता लड़ रही है. यहां के कर्मठ युवा, किसान, जमीन से जुड़े लोग चुनाव लड़ रहे हैं, मैं तो सिर्फ उनका एक सांकेतिक प्रतिनिधि हूं. उन्होंने कहा कि युवा नेता हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की हो रही है और यही विकास विपक्ष को पसंद नहीं आ रहा है. उन्होंने कहा कि यदि मैंने नाला विधानसभा क्षेत्र में अच्छा काम किया है तो इसका मेहनताना हमें यहां की जनता जरूर देगी. उन्होंने नाला विधानसभा क्षेत्र को अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र बताते हुए आने वाले समय में इसके सर्वांगीण विकास की बात कही. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संपदा से भरपूर होने के बावजूद यहां के लोगों के मस्तक पर दरिद्रता लिखी हुई है. हमने इस दरिद्रता की पहचान को मिटाने के लिए योजनाएं बना कर रखी है. जिसे अगली पारी में धरातल पर उतार कर इस बदनुमा दाग को मिटाने का काम किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब से सीएम के रूप में हेमंत सोरेन कुर्सी पर बैठे हैं. विपक्षी तभी से सरकार बदलने के लिए अन्य राज्यों के दिग्गज मुख्यमंत्री को झारखंड में छोड़ रखा है. पर मैं आपको बता दूं कि जनता इनके छलावे में नहीं आने वाली और भारी बहुमत के साथ फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है.

Share.
Exit mobile version