देवघर: खिजुरिया के रविदास मंदिर परिसर में रविदास समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की ओर से रविदास समाज से एक भी प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर नाराजगी जताई गई. समाज के सदस्यों ने कहा कि झारखंड में जहां रविदास जाति की जनसंख्या सर्वाधिक है, वहां भी उन्हें चुनाव में प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया गया कि जल्द ही झारखंड के रविदास समाज की एक बड़ी बैठक होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर अहम निर्णय लिए जाएंगे.
महासंघ के अध्यक्ष राजेश दास और सचिव सुधीर दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पूरे देश में रविदास समाज के लोगों ने इंडिया गठबंधन को शत-प्रतिशत वोट दिया। वरिष्ठ नेताओं ने कहा था कि जनसंख्या के अनुसार भागीदारी मिलेगी, लेकिन राज्य में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 9 विधानसभा सीटों में से एक भी सीट पर रविदास समाज का उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. राजेश दास ने यह भी बताया कि झारखंड के कई विधानसभा क्षेत्रों जैसे देवघर, मधुपुर, गोड्डा, महागामा, पोड़ैयाहाट, जरमुंडी, पलामू और चतरा में रविदास समाज के लोगों की संख्या 50 हजार से अधिक है। इस समुदाय की भागीदारी चुनाव में निर्णायक हो सकती है, फिर भी इंडिया गठबंधन ने उन्हें नजरअंदाज किया है. बैठक में कुलदीप दास, प्रकाश राज अंबेडकर, मिलन कुमार, कुमुद कुमार दास, गणेश दास, मनोज दास, मणिलाल दास, प्रदीप कुमार दास और बुधन बौद्ध सहित कई सदस्य उपस्थित थे.