नई दिल्ली : भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इतिहास रच दिया है. अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने मुकाबले के दूसरे दिन (16 फरवरी) जैक क्राउली को आउट करके ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी.
Ash Ash Ash Ash Ash!! #Ashwin500 ❤️❤️ pic.twitter.com/kudSbNc4Tn
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 16, 2024
अश्विन से पहले आठ गेंदबाज टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा पार कर चुके हैं. इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं. उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कुंबले हैं. उनके नाम 132 टेस्ट में 619 विकेट हैं.
कुंबले से इस मामले में आगे निकले अश्विन
अश्विन सबसे कम टेस्ट मैचों में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए. इस मामले में उन्होंने अनिल कुंबले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया. अश्विन ने 98वें टेस्ट में 500वां विकेट लिया. कुंबले ने 105, वॉर्न ने 108 और मैक्ग्रा ने 110 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. इस मामले में शीर्ष पर मुरलीधरन हैं. उन्होंने 87 टेस्ट मैचों में ही 500 विकेट ले लिए थे.
सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
अश्विन सबसे कम गेंदों पर 500 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने 25714 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की. मैक्ग्रा उनसे आगे हैं. उन्होंने सबसे कम 25528 गेंदों पर 500 विकेट लिए हैं. जेम्स एंडरसन ने 28150 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 28430 गेंदों पर 500 विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें: सर्किट हाउस में जुटे गठबंधन के विधायक, कमरे में हुए बंद, कयासों का दौर तेज