धनबाद : नगर निगम के नए नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बुधवार को निवर्तमान नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धनबाद की जनता विभाग को सहयोग करे तभी विभाग अच्छे से कार्य कर सकेगी. पहले धनबाद में डीटीओ के पद पर कार्य कर चुका हूं, लेकिन दोनों अलग-अलग जिम्मेवारी है. दोनों विभाग एक दूसरे से अलग है. वहीं निवर्तमान नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार ने कहा कि मेरे कार्यकाल में जनता की सुविधा का विस्तार हुआ, यह मिलेनियम सिटी है इसलिए जनता को टैक्स देने की आवश्कता है. धनबाद में 50 प्रतिशत कोयला क्षेत्र है इसलिए थोड़ी परेशानी है. कुछ बड़े काम भी हुए है जैसे सिवरेज सिस्टम, सिटी बस प्रोशेस में है. साथ ही धनबाद का प्रदूषण में पहला रैंक में था जो अब घटकर 19वें रैंक में आ गया है.

इसे भी पढ़ें: हेल्थ सेंटर के रिकार्ड रूम में लगी आग, कई कागजात जलकर खाक  

Share.
Exit mobile version