रांची : राजाहाता में बीते दिन 11 जनवरी को रात्रि के समय हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला मामले में रांची पुलिस को सफलता मिली है. रांची पुलिस ने पटना पुलिस की मदद से दो अपराधियों को पकड़ा है. दोनों अपराधी को पुलिस पटना से लेकर रांची लौटी है. दोनों को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि फिलहाल तीसरा अपराधी पुलिस की चंगुल से बाहर है. जल्द ही उसे भी पुलिस दबोचेगी. मंगलवार को प्रेसवार्ता कर पत्रकारों को पूरे मामले की जानकारी दी जायेगी.
सुखदेवनगर थानेदार को एसएसपी ने किया लाइन हाजिर
मालूम हो कि रवि मिश्रा पर चली गोली मामले की जांच में एक महिला दोस्त का नाम सामने आया था. पूर्व थानेदार रामाकांत ओझा ने पूछताछ के लिए महिला को घर से उठाकर थाना ले आये और महिला का फोन, पासपोर्ट और एक एल्बम जब्त कर लिया था. इतना ही नहीं थानेदार रामाकांत ओझा ने महिला को कमरे में अकेले मिलने का दबाव भी दिया था. थानेदार की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने सुसाइड का प्रयास किया और सुसाइड नोट भी परिवार वालों के लिए छोड़ा था. जिसके बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लाइन हाजिर किया था.
क्या है मामला
11 जनवरी की रात हाईकोर्ट के वकील रवि मिश्रा अपने क्लाइंट से मिलने राजाहाता पहुंचे था. क्लाइंट के घर से रात्रि के समय वापस लौट रहे थे कि अपराधियों ने रवि की हत्या करने के लिए गोली मारी. इस घटना में रवि बाल-बाल बच गया था. फिर आनन-फानन में रवि को इलाज के लिए अस्पताल ले गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने रवि के शरीर से गोली निकाल कर जान बचा लिया था.
इसे भी पढ़ें: नगड़ी : हटाई गई धारा 144, SDO ने जारी किया आदेश