झारखंड

चुनाव कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं : के. रवि कुमार

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा जिलों में चुनाव तैयारियों की समीक्षा

रांची : लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाए. चुनाव की तैयारियों की बाबत मुस्तैदी से काम करना जरूरी है एवं शिथिलता की कोई गुंजाइश नहीं है. जहां भी कोई कमी नजर आए तो तत्काल उनका कमियों को दूर करें. उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से पूरी जिम्मेवारी के साथ कर्तव्य निर्वहन की अपेक्षा करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के शतश: अनुपालन करने हेतु निदेशित किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार आज हजारीबाग समाहरणालय के सभाकक्ष में हजारीबाग, रामगढ़, एवं कोडरमा जिले में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे.

उक्त समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ लोकसभा निर्वाचन -2024 की  तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने कहा कि आपराधिक घटनाओं के लिए संबंधित पदाधिकारी जिम्मेवार होंगे.

सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रखें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड ने सोशल मीडिया सेल को सक्रिय करते हुए सोशल मीडिया पोस्टों पर गहनता से ध्यान रखने एवं आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई का निदेश दिया. साथ ही सभी जिलों के सोशल मीडिया सेल के टॉल फ्री नंबर को प्रसारित करें जिस पर आम आदमी भी इससे संबंधित शिकायत दर्ज करा सकें.

चेक पोस्ट पर जांच में सख्ती बरतें, सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की व्यवस्था को करायें दुरूस्त

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने अंतराज्यीय एवं जिला चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच करने एवं आपराधिक एवं असमाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. चेक पोस्ट पर पर्याप्त बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति कर सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब एवं शस्त्र की आवाजाही पर पूर्णतया रोक लगाने, सीसीटीवी के माध्यम से मॉनिटरिंग करने तथा चेक पोस्टों पर औचक निरीक्षण कर उनके कार्यान्वयन पर निगरानी रखने का सख्त निर्देश दिया.

सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता, जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव संपन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी : ए.वी होमकर

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए.वी.होमकर ने जिलों के चिन्हित संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर कड़ी निगरानी रखते हुए जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि संवेदनशील होने की संभावना वाले मतदान केन्द्रों के लिए अभी से ही पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती संबंधी अभ्यास सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी, ईवीएम, मतदाता सहित चुनाव सामग्री, उपकरण एवं सभी की सुरक्षा आवश्यक है. सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. जीरो रिस्क प्रिंसिपल पर चुनाव संपन्न कराना हमारी उपलब्धि होगी.

उन्होंने शैडो एरिया के लिए वैकल्पिक संचार माध्यम को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें, निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने निर्वाचन कार्य में विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित सभी दिशा निदेशों का सख्ती से अनुपालन करने का निदेश दिया. साथ ही कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर बिजली व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निदेश दिया, ताकि समूचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मोबाइल आदि आवश्यक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चार्ज किया जा सके.

अवैध शराब भट्ठियों को करें ध्वस्त, सरगना को गिरफ्तार करें

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर ने उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारियों को समन्वय कर 7 दिनों के अंदर सभी अंतराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त करने का निदेश दिया. साथ ही अवैध शराब एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री बनाने, उसका परिवहन के धंधे में संलिप्त सरगना, डीलर को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया, साथ ही अवैध आग्नेयास्त्र रखने वालों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

हैलीपैड को चिन्हित कर फिजिकल वेरिफिकेशन कराएं

राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ने निर्वाचन कार्य के मद्देनजर स्थाई और अस्थाई हैलीपैड का फिजिकल वेरिफिकेशन कर वहां की व्यवस्था को सुदृढ़ कराने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी हैलीपैड की व्यवस्था का अभी से संयुक्त अभ्यास करें, ताकि पोलिंग पार्टी एवं आकस्मिक सेवाओं में इनका इस्तेमाल किया जा सके.

ये रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा के अलावा उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग की आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, हजारीबाग प्रक्षेत्र के आईजी, हजारीबाग डीआईजी,  हजारीबाग, रामगढ़ व कोडरमा जिले जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक, सीआरपीएफ के कमांडेंट सहित लोकसभा निर्वाचन से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

 

 

Recent Posts

  • जोहार ब्रेकिंग

डायरेक्टर के कट बोलने पर भी करता रहा KISS…इंटीमेट सीन को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने शेयर किया अनुभव

मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और  बार बार देखो…

3 minutes ago
  • गुमला

गुमला के हिरनाखांड जंगल में 5 जिंदा बम बरामद, सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश नाकाम

गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…

7 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

मंत्री पद की चाह में दिल्ली में जमे दर्जनभर कांग्रेसी विधायक, इन नामों की तेजी से चर्चा

रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…

32 minutes ago
  • बिहार

सांसद को मिला सुरक्षा कवच, लॉरेंस विश्नोई गैंग तो क्या रॉकेट और ग्रेनेड भी होंगे बेअसर

पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…

33 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

ओवरस्पीड कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुसी और ट्रक ने रौंद डाला, एक साथ खत्म हुईं पांच जिन्दगियां

Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…

1 hour ago
  • जोहार ब्रेकिंग

आतंक की ट्रेनिंग देने वाले रांची के डॉ इश्तियाक मामले की अभी और चलेगी जांच, ATS की अपील पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…

2 hours ago

This website uses cookies.