Joharlive Desk
नयी दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार एवं भारतीय जनता पार्टी सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने की घोषणा की है।
कोरोना वायरस महामारी को लेकर दुनिया भर में लड़ाई जारी है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इससे लड़ने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन ने भी अपनी एक माह की तनख्वाह प्रधानमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। इसके पूर्व वह गोरखपुर की जनता की स्वास्थ्य रक्षा हेतु जरूरी उपकरण एवं दवा उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी को अपने सांसद निधि से 50 लाख रुपये दे चुके हैं।
रवि किशन ने अपना एक महीने का वेतन दान करने की घोषणा करते हुए कहा कि, इस समय देश कोरोना-संकट से जूझ रहा है। ऐसे में देश भर की सभी सकारात्मक शक्तियों को एकजुट होकर एक-दूसरे की मदद करने की जरूरत है। उन्होंने अपील की जो भी सामर्थ्यवान है वे प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दें।