टोकियो : भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया तोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रचने से चूक गए। उन्होंने खिताबी मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह वह सुशील कुमार के बाद कुश्ती में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान बन गए हैं। 130 करोड़ भारतीयों की गोल्ड मेडल उम्मीद के साथ उरते रवि ने वर्ल्ड चैंपियन के आगे अपना शतप्रतिशत दिया। वह अंत तक लड़े, लेकिन 7-4 से हार गए।
पहले राउंड में 2-4 से पिछड़े
वर्ल्ड चैंपियन जावुर ने आक्रामक शुरुआत की और भारतीय पहलवान के खिलाफ दो पॉइंट ले लिए। हालांकि, रवि ने भी जावुर के पैरों पर हमला किया और दो पॉइंट लेकर स्कोर 2-2 से बराबर किया, लेकिन जावुर ने राउंड खत्म होने से ठीक पहले दो पॉइंट लेकर 4-2 से बढ़त ले ली।
दूसरे राउंड में लगाया पूरा जोर, लेकिन नहीं बनी बात
दूसरे राउंड की शुरुआत में रवि ने विपक्षी पहलवार को दबोचने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह पॉइंट नहीं ले सके। काफ फुर्तीले जावुर ने 3 पॉइंट लेकर 7-2 की बढ़त बना ली। हालांकि, यहां रवि ने पिन करने की पूरी कोशिश और इस कोशिश में दो पॉइंट अर्जित किए। इसके बाद वह पॉइंट नहीं जुटा सके।
यहां मिली निराशा
रवि कुमार के अलावा अन्य पहलवानों ने निराश किया। दीपक कुमार को 86 किलोग्राम भारवर्ग के ब्रॉन्ज मेडल मुकालब में हार मिली। दूसरी ओर, महिला कुश्ती में अंशु मलिक को 57 किलोग्राम इवेंट के रेपेचेज राउंड-1 में अंशु को रूस की वेलेरिया कोब्लोवा से 1-5 से हार मिली। इसके बाद पदक की दावेदार मानी जा रही विनेश फोगाट को भी हार का सामना करना पड़ा।