गुमला: अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक रावण दहन का कार्यक्रम इस बार गुमला में नहीं होगा. ऐसा इसलिए कि इस बार एसडीएम ने इसकी अनुमति नहीं दी है. रावण दहन समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित सूचना देकर वर्षों से चल रहे रावण दहन कार्यक्रम को सुचारू रखने की अनुमति मांगी थी. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी.
क्या कहना है जिला प्रशासन का
प्रशासन का कहना है कि जिस ग्राउंड में रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है वह खेल का मैदान है. गुमला खेल नगरी के रूप में प्रसिद्ध है. रावण दहन कार्यक्रम होने से खिलाड़ियों को परेशानी होगी.
पहली मर्तबा ऐसा हुआ
रावण दहन समिति के सदस्य ने बताया कि ऐसा पहली मर्तबा हुआ है जब प्रशासन ने रावण दहन की अनुमति नहीं दी है. ऐसे में समिति के सदस्यों में निराशा है. अब समिति के सदस्य डीएम से इसकी अनुमति मांगने की सोच रहे हैं. अगर डीएम ने भी इसकी अनुमति नहीं दी तो शहरवासियों को इस बार रावण दहन का मजा नहीं मिल सकेगा.