पाकुड़: जिले के राजापाडा स्थीत कालीबाड़ी मैदान में विजय दशमी की संध्या रावण दहन का कार्यकम आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, थाना प्रभारी मनोज कुमार मौजूद रहे. रावण दहन होने के बाद मैदान मे जुटे श्रद्धालु ने मेले का लुफ्त उठाया. वहीं ढोल नगाड़े के साथ आदिवासी समुदाय के आदिवासी पुरुषों ने आदिवासी संस्कृति के हिसाब से दसाई नृत्य प्रस्तुत किया. दसाई नृत्य में भाग लेने वाले पुरुष धोती कुर्ता रूप धारण करते हैं. यह कला उनकी समृद्ध संस्कृति का हिस्सा रहा है. साथ ही आतिशबाजी कार्यक्रम भी किया गया. वहीं कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पदाधिकारी पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे.