रांचीः हजारों की संख्या में लोग रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसे देखते हुए रांची के मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. वहीं ट्रैफिक को लेकर गाइडलाइंस भी जारी कर दिए गए हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में रावण दहन कार्यक्रम दोपहर के 3 बजे से शुरू होगाय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बारिश के मौसम को देखते हुए इस बार वाटरप्रूफ पंडाल बनाए गए हैं.
- बड़े वाहनों का बूटी मोड़ से बरियातू होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गों से शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा
- बूटी मोड़ से बरियातू मार्ग में छोटे वाहन करम टोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे
- करम टोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर से सफेद, पीला एवं नारंगी पास युक्त तथा गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
- टैगोर हिल की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का परिचालन करम टोली चौक से जेल चौक एवं बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ किया जा सकेगा.
- इसी प्रकार जेल चौक करम टोली होते हुए छोटे वाहन बरियातू होते हुये बरियातू रोड होकर बूटी मोड़ जा सकेंगेकांके की ओर से आने वाले भारी वाहनों का परिचालन नगर क्षेत्र की ओर बंद रहेगा.
- वैसे भारी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड़ से सीधे हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगेपंडरा/पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा रातू रोड चौक/न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे.
- राम मंदिर मोड़ एवं एटीआई मोड़ से मोरहाबादी मैान की ओर पास युक्त वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा
- मेन रोड की ओर से आने वाले पास युक्त छोटे वाहन रेडियम चौक से रेडियम रोड होते हुये उपायुक्त आवास मोड़ से मोरहाबादी मैदान में प्रवेश करेंगे. बांकी सभी वाहन जिन्हें मोरहाबादी जाना हो, वे जेल चौक, करम टोली चौक, राम मंदिर होते हुए मोरहाबादी मैदान जाएंगे. मेन रोड से आने वाले अन्य छोटे वाहन रेडियम चौक से जेल चौक, करम टोली चौक, दुर्गा मंदिर मोड़ होकर मोरहाबादी जा सकेंगे
- करम टोली होते हुए एसएसपी आवास रणधीर वर्मा चौक की ओर पास युक्त वाहन के अलावे सामान्य वाहन नहीं आ सकेंगे.
- पास युक्त पदाधिकारीगण जो कांके रोड़, रातू रोड या हरमू रोड से आते हो, जिन्हें मोरहाबादी जाना हो वे हॉट लिप्स चौक, एटीआई रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास, उपायुक्त आवास मोड़ से पश्चिम राजकीय अतिथिशाला, ऑक्सीजन पार्क के सामने वाली पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क कर जा सकेंगे. सामान्य छोटे वाहन न्यू मार्केट, किशोरी यादव चौक, डॉ जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम चौक, जेल चौक, करम टोली चौक, दुर्गा मंदिर होते हुए मोरहाबादी जा सकेंगे.
- शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का प्रवेश परिचालन पूर्ववत रहेगा
- उपायुक्त आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक सड़क पर कोई पार्किंग नहीं होगी एवं सड़क के उक्त भाग में सभी प्रकार की गाडिय़ों का प्रवेश एवं उनकी पार्किंग वर्जित रहेगा.
यहां होगी पार्किंग की व्यवस्थाः
- सीएम के कारकेड व वीवीआईपी के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर होगीपदाधिकारियों की गाड़ी मुख्य मंच के पश्चिमी गैलरी के बगल में ऑक्सीजन पार्क के पास बने पार्किंग स्थल पर किए जाएंगे.
- पीला पास वाले वाहन मुख्य मंच के पश्चिम में बने पार्किंग स्थल पर पार्क किए जाएंगे.
- मीडियाकर्मियों के वाहन मोरहाबादी मैदान के पूरब हॉकी एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के उत्तर गांधी मूर्ति के सामने स्थित आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर पार्क किये जाएंगे.
- हरा रंग के पास युक्त वाहन मोरहाबादी मैदान के पूर्वी भाग अर्थात गांधी मूर्ति के सामने(आर्मी ग्राउण्ड) से सटे स्थल पर पार्क किये जाएंगेसामान्य नागरिकों की गाडियां आदिवासी शोध संस्थाना के सामने स्थित फुटबॉल ग्राउंड में पार्क की जाएगी.