Ranchi : रातू थाना की पुलिस नशा के खिलाफ इलाके में अभियान चला रही है. बीते रात रातू पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना पर रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो बैग में करीब 22 किलो गांजा को जब्त किया है. वहीं, गंगासागर राय नामक 52 वर्षीय एक व्यक्ति को भी पकड़ा है. इसकी पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि गिरफ्तार गंगासागर उड़ीसा, झारसुगोडा से गांजा की खेप लाकर दूसरे जिलों में खपाने का काम करता था. गिरफ्तार व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, श्रीपुर का रहने वाला है. रातू इलाके में किराये पर मकान लेकर गांजा तस्करी का काम करता था.
पुलिस को देख घर छोड़ भागने लगा गंगासागर
ग्रामीण एसपी ने कहा कि डीएसपी मुख्यालय टू के नेतृत्व में रातू थाना प्रभारी के साथ टीम का गठन किया था. पुलिस टीम रातू महराजा तालाब शिवाला कॉलोनी स्थित चांदनी गुड्डू के घर पहुंची तो पुलिस को देख भागने लगा. इसके बाद छापेमारी टीम ने दौड़ा कर पकड़ा और सख्ती से पूछताछ करने पर गिरफ्तार गंगासागर राय ने दो बैग में गांजा छिपाकर रखने की बात स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने उक्त जगह को खंगाला और गांजा को जब्त किया है.
Also Read : बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे पटरी से उतरे
Also Read : PM मोदी ने मन की बात में ‘टेक्सटाइल कचरे’ की चुनौतियों को लेकर किया जागरूक
Also Read : नवरात्र के पहले दिन निकाली भव्य कलश यात्रा
Also Read : सरहुल की शोभा यात्रा को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव…जानें DETAILS
Also Read : PU छात्र संघ चुनाव : 107 साल के इतिहास में पहली बार कोई महिला अध्यक्ष
Also Read : म्यांमार में फिर डोली धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1700 पार