रांची : झारखंड में आज से राशन की दुकानें खुलेंगी. 26 हजार पीडीएस डीलर्स की हड़ताल खत्म हो गई है. बताते चलें कि पीडीएस डीलर्स एक जनवरी से हड़ताल पर थे. मंगलवार को खाद्य प्रशंस्करण और उपभोक्ता मामले के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के साथ साथ वार्ता की. मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों पर सरकार कार्रवाई कर रही है और बजट सत्र में इसकी घोषणा की जाएगी. जिसके बाद फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया.

सरकार को पीडीएस डीलर्स का बकाया 13 महीने का कमीशन देना है. इसका प्रावधान 2024-25 के बजट में किया जाएगा और इसके बाद भुगतान हो सकेगा. एसोसिएशन ने सरकार से कमीशन की राशि को एक रुपए से बढ़ाकर तीन रुपए करने की मांग की है. महंगाई को देखते हुए इस पर सरकार को निर्णय लेना है और सरकार बजट में इसका प्रावधान करेगी. एसोसिएशन ने ई-पॉश मशीन में टू जी सीम की जगह फोर-जी सीम देने की मांग की है. इस पर उन्हें आश्वासन मिला है कि नए वित्तीय वर्ष से इस समस्या से निजात मिल सकेगी. नेटवर्क स्लो होने के कारण जो समस्या होती है, वह नहीं होगी. पीडीएस डीलर्स ने गुजरात के तर्ज पर तीस हजार मानदेय निर्धारित किए जाने की भी मांग की. हड़ताल खत्म होने के बाद अब 10 जनवरी से सभी पीडीएस दुकानें खुल जाएंगी और खाद्यानों का वितरण हो सकेगा. पीडीएस की राज्य स्तरीय कमेटी ने हड़ताल खत्म करने के बाद जिला कमेटियों को सूचित कर दिया है. साथ ही, बुधवार से दुकानें खोलने और खाद्यान का वितरण पूर्व की तरह करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: सरकारी जमीन पर हल्का कर्मचारी के साथ बोर्ड लगाने जाने पर मुखिया को मिली धमकी

 

Share.
Exit mobile version