कोलकाता : पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन वितरण घोटाला मामले में टीएमसी के पूर्व बोंगगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है. राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया. प्रवर्तन निदेशालय टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय ले आयी है.

अब उनसे पूछताछ की जा रही है. टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला भी किया. बता दें कि शंकर आद्या पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य मंत्री और टीएमसी नेता ज्योतिप्रिय मलिक के बहुत ही करीबी माने जाते हैं. शंकर आद्या ने ज्योतिप्रिय मलिक के सहयोग से ही राजनीति के मैदान में कदम रखा था. जिसके बाद 2005 में शंकर आद्या नगर पालिका के पार्षद बने और बाद में चेयरमैन पद तक पहुंचे. शंकर आद्या की पत्नी भी बनगांव नगर पालिका की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

Share.
Exit mobile version