गुमला : जिला के बिशुनपुर प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता आगामी 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य की अनुपस्थिति में एजीएम बालचंद उरांव को डीलर संघ के द्वारा ज्ञापन सौंप कर हड़ताल में जाने की सूचना दी गई. मौके पर अध्यक्ष रोजलीन तिर्की, सुषमा कुजूर, फूलकुवईर भगत, सुनीता देवी, मंजू देवी, ममता मुंडा सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि राष्ट्रीय कमेटी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल आहूत की गयी है.
जिला कमेटी के द्वारा उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों को पूर्व में ही हड़ताल में जाने की सूचना दी गई है. आज प्रखंड के डीलर द्वारा संबंधित पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. अध्यक्ष ने बताया की डीलर को 30 हज़ार रुपए मानदेय या प्रति किलो 3 रुपये की दर से कमीशन देने, ई-पॉश मशीन को 4G करने, लंबित कमीशन का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी डीलरों से एकजुट होने का आह्वान किया गया है.