Joharlive Team
चतरा| झारखंड के चतरा जिले में सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल जातियों के हर परिवार का राशनकार्ड बनाया जाएगा।
चतरा के जिला आपूर्ति पदाधिकारी विपिन दुबे ने कहा राशन कार्ड के नाम पर वसूली करने वाले लोगों की खैर नहीं है और उनपर प्राथमिकी दर्ज होगी। वैसे व्यक्ति जो बिल्कुल लाचार हो जिसके पास राशन कार्ड ना हो वैसे व्यक्ति का राशन कार्ड तुरंत बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अदिम जनजाति बिरहोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग बुजुर्ग एवं असहाय परिवारों को राशनकार्ड उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति प्रज्ञा केंद्र से अपना आवेदन ऑनलाइन कराऐं।विपिन दुबे ने कहा कि 15 दिनों तक प्रतीक्षा के बाद प्रज्ञा केंद्र में अपने आवेदन की जांच की जा सकती है। आवेदन प्राप्त होने के बाद राशनकार्ड बन जाएगा। इसके लिए झांसे में आकर किसी को पैसा नहीं दें। ठगी के इस कार्य में संलिप्त पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सर्वप्रथम उसका राशनकार्ड रद किया जाएगा तथा क़ानूनी कार्रवाई भी किए जाने का उन्होंने संकेत दिया। उन्होंने कहा कि बिचौलियों की पैरवी से किसी का राशनकार्ड नहीं बनेगा। जरूरतमंद लोगों का राशनकार्ड हर हाल में बनेगा।