बोकारो: भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सेक्टर चार के जगन्नाथ मंदिर से निकल कर देर शाम में श्रीराम मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. इस यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसके पहले बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र तिवारी ने परंपरागत तरीके से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना की. छेरा पहाड़ी विधि से रथ पर झाडू लगाकर यात्रा को मौसीबाड़ी के लिए रवाना किया. श्रीराम मंदिर मौसीबाड़ी में आठ दिनों तक विश्राम के बाद भगवान जगन्नाथ की बहुरा यात्रा नौवें दिन वापस जगन्नाथ मंदिर लौट जाएगी. गरमी की तपिश के बाद भी इस रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के उत्साह पर कोई असर नहीं पड़ा और जिधर से भी यात्रा गुजरी कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने यात्रा का स्वागत किया.
मौसीबाड़ी पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री राम मंदिर ट्रस्ट के पुजारी तथा अन्य सदस्यों ने भगवान की अगवानी की. यात्रा में पुरुषों के साथ-साथ बच्चे व महिलाओं ने भी काफी संख्या में हिस्सा लिया. रथ यात्रा के साथ ही आज पूरा बोकारो भक्ति के वातावरण में डूबा रहा. लोगों का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा था. हरि बोल जय जगन्नाथ के कीर्तन के भजन मंडली अपने उत्साह में थी. रथ खींचने के लिए भी लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी. इस दौरान सुरक्षा की व्यवस्था भी कड़ी थी. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों को भी रथ के साथ तैनात किया गया था. बोकारो पुलिस के जवान भी रथ यात्रा के दौरान तैनात थे. रथ यात्रा मार्ग में सेवा के लिए कई सामाजिक संगठन, एनजीओ और मजदूर यूनियन के लोगों ने स्टॉल लगाए थे. जहां पानी, शरबत और खाने पीने के सामानों का निशुल्क वितरण किया गया.