रांची: रथ यात्रा आज है. रांची के धुर्वा में भी भव्य आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए राज्य भर से लोग पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी कुछ देर में इसमें शामिल होंगे. इस साल भगवान जगन्नाथ की यात्रा दो दिन 7 और 8 जुलाई को निकाली जाएगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इस साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की तिथियां घट गई हैं, जिसके कारण यात्रा से पहले की जाने वाली पूजा 7 जुलाई की शाम तक की जाएगी. जानकारों का कहना है कि रथ यात्रा की तिथि में बदलाव नहीं किया जा सकता, इसीलिए 7 जुलाई को श्रृंगार और नेत्र उत्सव के बाद रथ यात्रा से जुड़ी पूजा शुरू होगी. बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा दो दिनों की निकाली जाने वाली है. 53 साल पहले 1971 में भी ऐसा ही हुआ था, जब तिथियों में कमी के कारण रथ यात्रा में देरी हुई थी और शाम को रथ खींचे गए थे. दस दिनों तक चलने वाले रथ यात्रा मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. हालांकि घर बैठे भी रथ यात्रा का आनंद ले सकते हैं. महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा को लोग दोपहर एक बजे से Jhargov.tv पर देख सकते हैं. इसके अलावा इस यूट्यूब लिंक https://youtube.com/live/iPKUpbK9i6Q?feature=share पर भी इसका प्रसारण होगा. लोग Jhargov.tv के यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, एप पर एक साथ प्रसारण देख सकते हैं.