Ratan Tata : रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, जिससे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई है. उन्होंने बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स हॉल में रखा गया है, जहां लोग दोपहर 3.30 बजे तक उन्हें अंतिम विदाई दे रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
राज्यपाल ने जताया शोक
महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने भी रतन टाटा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि रतन टाटा टाटा साम्राज्य के सबसे प्रतिभाशाली रत्नों में से एक थे, जिसे स्वर्गीय जमशेदजी टाटा ने 150 वर्ष पहले स्थापित किया था.
मुख्यमंत्री का लिखा पत्र
इधर, शिवसेना ने रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की है. शिवसेना के नेता और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के करीबी राहुल कनाल पत्र लिखकर इस प्रस्ताव की बात कही है. उन्होंने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि रतन टाटा का नाम भारत रत्न के लिए प्रस्तावित किया जाए.
Also Read: Maa Vaishno Devi यात्रा पर अब ये टेंशन जाएं भूल, श्राइन बोर्ड ने की अनूठी पहल