रांची: बुधवार को राष्ट्रीय युवा शक्ति द्वारा रांची के मोरहबादी मैदान स्थित ऑक्सीजन पार्क में पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों की श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों की संख्या में रांचीवासियों ने दीप जलाकर वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने कहा कि चार साल पहले 14 फरवरी 2019 दोपहर करीब 3 बजे जम्मू-कश्मीर में एक ऐसा आतंकवादी हमला हुआ जिससे पूरा देश दहल उठा. पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ने सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों के काफिले में चल रही एक बस में विस्फोटक से भरी कार टकरा दी. इस आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हुए.
भारतीय सेना ने देश का मस्तक ऊंचा किया
उत्तम यादव ने कहा कि हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में देश की सशस्त्र सेनाओं ने सीमापार से हुए इस हमले का मुहंतोड़ जवाब दिया. लेकिन उन जवानों की शहादत की टीस आज भी बरकरार है. आज भी देश इस दिन को याद कर के रोता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को भी आज की दिन की त्रासदी को समझना चाहिए व वैलेंटाइन डे से इतर शहीदों के नाम एक दिप प्रज्ज्वलित करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में माहौल गमगीन था. भारत के वीर सपूतों को खोने के बाद लगभग हर कोई जल्द-से-जल्द हमले के पीछे रहने वाले आतंकियों से बदला लेना चाहता था. ऐसे मौके पर भारतीय सेना की वीरता ने पूरे देश का मस्तक ऊंचा कर दिया.
ये रहें शामिल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निखिल गुप्ता, रवि कुमार, नितेश वर्मा, सावन लिंडा, जिमी गुप्ता, विजय तिर्की, अनुज कश्यप, अनुराग तिर्की, रवि शर्मा, पिंटू लाल, अजीत गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, चंदन रजक, आर्यन मेहता, निक्की कुमार, रोहित यादव, रिकी वर्मा, रंजन माथुर, बबलू साहू, अनीश वर्मा, विशाल साहू, सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य शामिल हुए.
ये भी पढ़ें: 23 फरवरी से जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट, जाने क्या है टिकट की कीमत