दुमका : ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा में सभी प्रखंडों से संग्रहित गांव के मिट्टी व चावल लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमन राज नई दिल्ली रवाना हुए. जहां 30 और 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (कर्तव्य पद) के पास शहीदों के सम्मान में एक अमृत वाटिका विकसित की जाएगी.

अमन राज ने आगे की जानकारी देते हुए कहा कि मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन’ है. यह अभियान राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों का जश्न मनाने को लेकर है. इसमें देशभर से स्वयंसेवक अपने गांवो की मिट्टी लेकर दिल्ली पहुंच रहे है. मौके पर जिला युवा अधिकारी कुश कुमार, राष्टीय स्वयंसेवक अमन राज, मनजीत शर्मा, निशांत शर्मा, मंटू मरांडी, राणा प्रताप सेन, ऋतु कुमारी, राजीव कुमार, निशा कुमारी, सुदीप्तो कुमार, मोहित कुमार ठाकुर, मीनू टुडू, प्रेमलता टुडू, लुखी मरांडी, बीरेंद्र सोरेन,  पानमुनी टुडू,  कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इसे भी पढ़ें: 8 लाख का इनामी भाकपा माओवादी का सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

Share.
Exit mobile version