🐏 मेष :- इस राशि का धर्म में मन लगेगा. आर्थिक उन्नति के प्रयास इस राशि के सामान्य रहेंगे. इस राशि भाग्य की अनुकूलता रहेगी. किसी बड़े काम के लंबित प्रयास अब सफल रहेंगे. अपेक्षित कार्य पूर्ण होने से उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी.
🐂 वृष :- मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी. अच्छी खबरें मिलेंगी. आय बनी रहेगी. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. किसी मनोरंजक का आयोजन हो सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें. विवेक का प्रयोग समस्या से मुक्ति दिलाएगा.
👫 मिथुन :- थोड़े प्रयास से कार्य पूर्ण होंगे. मित्रों व रिश्तेदारों का सहयोग प्राप्त होगा. किसी बड़े कार्य को करने की योजना बनेगी. जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. परमार्थ करने का अवसर प्राप्त हो सकता है. घर-बाहर प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रसन्नता रहेगी.
🦀 कर्क :- मेहनत अधिक और लाभ कम होगा. कार्यों की सफलता में शंका रहेगी. विवाद को बढ़ावा न दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धनहानि की आशंका है. चिंता तथा तनाव रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय सामान्य रहेगा.
🦁 सिंह :- स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. किसी पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है. रचनात्मक तथा बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. वरिष्ठ व्यक्तियों की शुभ सलाह प्राप्त होगी. रुके कार्यों में गति आएगी.
👩🏻🦰 कन्या :- किसी कार्य की बाधा दूर होकर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. घर-बाहर वातावरण अनुकूल बनेगा. मित्रों व संबंधियों के साथ समय सुखमय व्यतीत होगा. उत्साह व प्रसन्नता में वृद्धि होगी.
⚖ तुला :- किसी बड़ी समस्या का समाधान होगा. विवाह के इच्छुक व्यक्तियों को वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. भाइयों का सहयोग प्राप्त होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. उत्साह व प्रसन्नता बने रहेंगे.
🦂 वृश्चिक :- काम करते समय किसी भी तरह की जल्दबाजी व लापरवाही न करें. वाहनादि के प्रयोग में सावधानी रखें. कुसंगति से बचें. हंसी-मजाक में हल्कापन न हो तथा दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यापार ठीक चलेगा.
🏹 धनु :- राजकीय व्यक्ति से परिचय बढ़ सकता है. व्यस्तता रहेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. धन प्राप्ति सुगम होगी.
🐊 मकर :- आर्थिक उन्नति हेतु विचार-विमर्श लाभकारी रहेगा. सामाजिक सेवा व दान-पुण्य के कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. मित्रों तथा परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी.
🏺 कुंभ :- व्यापार-व्यवसाय में लाभ वृद्धि होगी. घर-बाहर सभी तरफ से सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता बनी रहेगी. आलस्य हावी रह सकता है. दूसरों के झगड़ों में न पड़ें.
🐡 मीन :- इस राशि वाले दूसरों से अपेक्षा न करें. आशा व निराशा के बीच इस राशि को तनाव व चिंता रहेंगे. जोखिम के कार्य टालें. इस राशि वाले भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. आय होगी. कारोबारी लाभ बना रहेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम अरगोड़ा राँची
8210075897
Also Read: DGP अनुराग गुप्ता ने फहराया तिरंगा, बता गये झारखंड पुलिस की उपलब्धियां
Also Read: कभी नक्सलियों का गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ में CRPF ने फहराया तिरंगा
Also Read: बेटियों ने फिर बढ़ाया झारखंड का मान, पाइप बैंड डिस्प्ले में बनीं नेशनल चैंपियन
Also Read: कार और टैंकर की भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे लोग