मेष राशि :- इस राशि की पुरातत्व शक्ति में कमी होगी. मेष राशि का समय सामान्य है. इस राशि वाले किसी कार्य के पहले सोच-विचार लें. कार्य व्यवसाय एवं नोकरी में रुकावटें होंगी. पर किया गया परिश्रम सार्थक होगा. वही परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करेंगे.
वृषभ राशि :- दिन चिड़चिड़ा वाला होगा पर ब्यापार में लाभ होगा. आय का मार्ग खुलेगा.आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. काम-काज के लिए अच्छा रहेगा. परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. मन में कुछ नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इतर का दान करें.
मिथुन राशि :- लाभ में कमी होने की संभावना हैसमय सामान्य है. संतान की शिक्षा में सुधार होगा. घरेलू विवाद कोशिश करने से सुलझ सकता है. भाग्योदय संभव है. पारिवारिक सुख अच्छा मिलेगा. मिथ्या आरोप लगने के कारण क्रोध बढ़ सकता है.
कर्क राशि :- लग्न का मालिक नीच है. काम काज सामान्य रहेगा. मन प्रसन्न रखना होगा. नवीन मित्रता हो सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में कमी देखने को मिल सकती है. किसी बड़ा जोखिम उठाने से पहले बिचार करें.
सिंह राशि :- किसी महिला से विवाद हो सकता है. परिवार के सदस्यों की तरफ से सुख और सहयोग मिलेगा. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली बना रहेगा.शुभफलों की प्रधानता रहेगी. आपनो से विवाद से दूर रहें. मंदिर में जल की सेवा दें.
कन्या राशि :- समय अनुकलु है. पर रूखे व्यवहार से बनी बनाई बात बिगड़ सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें. आपके कार्य और प्रभाव से काम काज सामान्य रहेगा. परीक्षा एवं प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं.
तुला राशि :- आय के लिए दिन अच्छा है. काम काज सामान्य रहेगा. आपका मन किसी भी काम में पूरी तरह से नहीं लग पाएगा. आपके लिए निराशाजनक हालात पैदा हो सकते है.परिवार या मित्र से मतभेद हो उत्पन्न हो सकते है.
वृश्चिक राशि :- समय लाभ का मौका देगा. बस कार्य पर ध्यान दे. कामकाज में सफलता मिलेगी. दूसरों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे. स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बन सकती है. वाहन के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है.
धनु राशि :- खर्च में बृद्धि होने से मन खिन्न होगा. विदेशी मेहमान से लाभ होगा. स्वास्थ और शिक्षा में खर्च अधिक होगा पर आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.खर्चे में बढ़ोत्तरी होगी. खान पान पर ध्यान दे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
मकर राशि :- समय शुभ है. योजना में विस्तार हो सकता है.कामकाज में सफलता मिलेगी. शिक्षा-प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. परिवार के लोगों के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. शनि को खुश करें.
कुंभ राशि :- जीवन साथी की भावनाओं की कद्र करें. शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. स्वभाव में गंभीरता एवं एकाग्रता बनी रहेगी. परिवार की तरफ से मन प्रसन्न रहेगा. किसी प्रकार के विवाद में ना पड़े. आलस का त्याग करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें.
मीन राशि :- धार्मिक गतिविधियों में शामिल होने का संभावना है. करीबियों की भावनाओं की कद्र करें. आपके मन में एक नया उत्साह और जोश दिखाई देगा. कामकाज में लाभ होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. इस राशि वाले गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम अरगोड़ा राँची
8210075897
Also Read: IPS की स्कॉर्पियो और स्कूल वैन की टक्कर में जख्मी ड्राइवर की मौत… देखें CCTV फुटेज
Also Read: ओरमांझी में कांड करने वाला TSPC का एरिया कमांडर सहित दो धराये, SSP बोले… देखें क्या
Also Read: “विकसित भारत@2047” के विजन को साकार करने में विश्वविद्यालय की अहम भूमिका : राज्यपाल