नई दिल्ली: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह के काफिले की गाड़ियों का गुरुग्राम पुलिस ने चालान काट दिया है. हाल ही में बादशाह गुरुग्राम में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान उनके काफिले की गाड़ियां रॉन्ग साइड पर चलते हुए पकड़ी गईं. गाड़ियों में वह थार भी शामिल है जिसमें खुद बादशाह सवार थे.
15,500 रुपये का कटा चालान
सूत्रों के मुताबिक, बादशाह 15 दिसंबर को गुरुग्राम में सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने पहुंचे थे. काले रंग की थार में सवार बादशाह के काफिले की गाड़ियों का चालान गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने काटा. पुलिस के अनुसार, चालान की वजह रॉन्ग साइड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाना और वायु प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करना रही.
गुरुग्राम ट्रैफिक डीसीपी वीरेंद्र विज ने बताया, “हमने बादशाह की गाड़ी का चालान किया है. हालांकि गाड़ी उनके नाम पर नहीं है, लेकिन गाड़ी में मौजूद वही थे.” पुलिस ने बताया कि चालान की पर्ची तैयार कर दी गई है और काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों की पहचान भी की जा रही है.