रांची। पतरातू के तारेप में सोमवार की रात अमन साव के शूटरों की गोली से घायल एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव का इलाज मेडिका में चल रहा है। गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह, एडीजी संजय आनंद लाटकर, आईजी अभियान अमोल वेणुकान्त होमकर, डीआईजी अनूप बिरथरे, एटीएस एसपी सुरेंद्र कुमार झा, एसएसपी किशोर कौशल समेत कई एसपी सूचना मिलते ही मेडिका पहुंच कर जानकारी लिए और कैम्प किए हुए है। मेडिका में ही अमन साव के गुर्गों को खत्म करने को लेकर टीम को दिशा-निर्देश दिया गया है। कई थानों की पुलिस शूटरों की खोज में ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। ATS सहित कई जिलों की पुलिस को भी इस अभियान में झोंका गया है। इस घटना को झारखंड पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया है। इधर, यह सूचना आ रही है कि सर्च अभियान में एक अपराधी पकड़ा गया है। लेकिन, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सूचना पर अमन के शूटर को पकड़ने पहुंची थी एटीएस की टीम
एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गिरोह के शूटर पतरातू इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे है। जिस पर एटीएस की टीम कार्रवाई करते हुए पतरातू थाना की टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देख शूटरों ने गोली फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू यादव को गोली लग गयी। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं, अंधेरा का फायदा उठाकर शूटर भाग गए।

Share.
Exit mobile version