जामताड़ा : सी/106 बटा. रैपिड एक्शन फोर्स के सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में टाउन थाना के संवेदनशील इलाके में अभ्यास ड्यूटी के लिए तैनात किया गया है. शनिवार को टाउन थाना इलाके के सामुदायिक रूप से अतिसंवेदनशील क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च किया गया. पेट्रोलिंग के दौरान सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील इलाके में मार्च निकाला गया.

106 बटा. द्रुत कार्य बल के जवान शहरवासियों को भरोसा दिलाया कि किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था को बनाये रखने एवं सामाजिक सौहार्द बनाये रखने में 106 बटा. द्रुत कार्य बल हमेशा सभी के साथ है. उद्देश्य है कि शहर का हर आम व्यक्ति अपने आपको सुरक्षित महसूस करे. अराजक तत्वों में दहशत का माहौल स्थापित हो परिचितिकरण अभ्यास ड्यूटी, पैदल पेट्रोलिंग तथा फ्लैग मार्च के दौरान मुकेश कुमार, सहायक कमान्डेंट 106 बटा. द्रुत कार्य बल के साथ पुलिस अधीक्षक अनेमिष नैथानी, एस डी पी ओ आनंद ज्योति मिंज एवं टाउन थाना के साथ द्रुत कार्य बल के जवानों के द्वारा उद्घोष दिया गया कि हम आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है, कभी किसी के बहकावो में ना आये और न ही किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान दें. आपसी सामाजिक सौहार्द बनाये रखे.

इसे भी पढ़ें: परिवर्तित मार्ग से चलेंगी रांची मंडल की 3 ट्रेनें

Share.
Exit mobile version