गढ़वाः जिला में एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. पीड़िता ने रविवार को बरडीहा थाना में एफआईआर दर्ज कराया है. आरोपी का नाम इरशाद खान है, वह बालिग है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के इस मामले में पोस्को एक्ट, एसटी-एससी एक्ट की अलग-अलग धाराओं के अलावा आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
एसपी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है. पीड़िता का आरोप है कि इरशाद खान नामक शख्स ने उसको अगवा कर जबरन दुष्कर्म किया. पीड़िता को अगवा करने में इरशाद के साथ एक और शख्स शामिल था, जिसे वह नहीं पहचानती है. आरोपी भी पीड़िता के ही गांव का रहने वाला है.
एसपी ने बताया कि घटना कुछ समय पहले की है. इस घटना के बाबत भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.