Johar live desk: IGL में आने के बाद फंसे रणवीर अल्लाहबादिया के लिए अच्छी खबर आई है कि उनके मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में फरवरी को हो सकती है। रणवीर ने अपने विवादित सवालों के बाद मुश्किल में फंसने के बाद सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दी थी, जो स्वीकार हो सकती है। उन्होंने इस मामले में असम और महाराष्ट्र सरकार को पक्षकार बनाया है।
रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने गायब होने की वजह बताई थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उनकी मां के क्लीनिक में भी कुछ लोग मरीज बनकर घुस गए थे। अपनी जान का खतरा और परिवार की तकलीफों से रणवीर ने अकेले रहने का रास्ता चुना था।
रणवीर ने अपने बयान के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उनके सवाल अमर्यादित और फूहड़ थे और इसका उन्हें भारी रिग्रेट है। उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी थी। रणवीर ने कहा था कि उन्हें अपने सवालों के लिए शर्मिंदगी महसूस हो रही है और वे अपने शब्दों के लिए माफी मांगते हैं।
रणवीर अल्लाहबादिया के मामले ने देश भर में चर्चा को जन्म दिया है। उनके सवालों को लेकर कई लोगों ने उन्हें आलोचना की है, जबकि कुछ लोगों ने उनके साथ खड़े होने की बात कही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट में उनके मामले की सुनवाई क्या नतीजा निकालती है। रणवीर अल्लाहबादिया के मामले से जुड़े कई सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं। उनके सवालों को लेकर क्या कार्रवाई की जाएगी? क्या उन्हें अपने शब्दों के लिए माफी मिलेगी? इन सवालों के जवाब के लिए अब हमें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करना होगा।
Also Read : पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान ने खरीदा LUXURY FLAT, चौंका जाएगी कीमत