पलामू : प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल आज चैनपुर प्रखंड अंतर्गत रानी ताल डैम पहुंचे. उन्होंने रानी डैम की प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा की प्रशंसा की. आयुक्त ने कहा कि मेदिनीनगर शहर के नजदीक रानी ताल डैम को पर्यटक स्थल के ग्रुप में विकसित होने से शहरवासियों को बेहतर पिकनिक स्पॉट मिलेगा.
उन्होंने कहा कि पर्यटकों को इतनी सुंदर जगह का लुत्फ उठाना चाहिए. रानी ताल डैम को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने को लेकर रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसे विकसित होने एवं पर्यटकीय सुविधा के विस्तार से स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. स्थानीय लोग सबल हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि डैम आने वाली सड़क को भी दुरुस्त किया जाएगा, पर्यटकों को यहां आने में सुविधा होगी.
साथ ही भी कहा कि पलामू प्रमंडल के जिलों में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. सरकार पर्यटन संवर्धन पर कार्य कर रही है. पर्यटन स्थलों पर पर्यटकीय सुविधा एवं अन्य जन सुविधाओं का विस्तार होने से लोगों को फायदा होगा. प्राकृतिक सुंदरता के बीच बने पर्यटक स्थल पर पर्यटक पहुंचने के लिए उत्साहित एवं रोमांचित रहते हैं. पर्यटक स्थल विकसित होने से स्थानीय खान-पान एवं उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटक स्थलों पर स्थानीय युवाओं की भागीदारी आवश्यक है. इससे स्थल की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को जानने में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: यात्रियों से भरी वैन पलटी, एक की मौत, 11 घायल
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
This website uses cookies.