JoharLive Desk

नयी दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने जापान के टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक टेस्ट इवेंट का खिताब जीतने पर वतन वापस लौटने के बाद कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर से पहले इस टूर्नामेंट को जीतने से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।

भारतीय महिला हॉकी टीम ने 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिए नवंबर में होने वाले क्वालीफायर से पहले ओलंपिक टेस्ट इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मेजबान जापान को 2-1 से हराकर खिताब जीता था।

इससे पहले लीग चरण में विश्व की 10वें नंबर की भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में 14वीं रैंकिंग की जापान को 2-1 से हराया था। इसके बाद दूसरे मैच में विश्व की दूसरी नंबर की टीम आस्ट्रेलिया से 2-2 पर ड्रा खेला था और तीसरे मुकाबले में विश्व की 11वें नंबर की टीम चीन से गोल रहित ड्रा खेला था।

कप्तान रानी ने ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर के प्रदर्शन की सराहना की जो तीन गोल के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष स्कोरर रहीं थी। उन्होंने कहा, “ओलंपिक टेस्ट इवेंट में अजेय रहना टीम के लिए काफी सुखद रहा। इस टूर्नामेंट को जीतने से इंग्लैंड दौरे और नवंबर में होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “टीम टोक्यो ओलंपिक में स्थान बनाने को लेकर आश्वस्त है। ओलंपिक टेस्ट इवेंट में खेलने से टीम को काफी मदद मिली है। टीम ने इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया जैसी विश्व की नंबर दो टीम के साथ मुकाबला खेला जिससे हमें अपने खेल का स्तर पता करने में मदद मिली। हमारा उद्देश्य फिलहाल ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करना है और मुझे लगता है कि टीम सही रास्ते पर हैं।

Share.
Exit mobile version