रांची: एक्वावर्ल्ड (मछली घर) में रविवार 13 मार्च को शाम 4:00 बजे से होली के अवसर पर एक रंगीन धमाकेदार कार्यक्रम ‘रंगरसिया’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर परिसर में एक रंगीन पानी से भरा पौंड बनाया गया है जिसमें सब रंगों की डुबकी ले सकते हैं. इसके अतिरिक्त श्रीमती रत्ना सिंह के निर्देशन में रांची वीमेंस कॉलेज एवम वसीम आलम के WAMS के द्वारा फैशन शो,विपुल नायक के दीपांजलि ग्रुप के द्वारा नृत्य कार्यक्रम, राजीव सिन्हा के JFTA के द्वारा नाटक का भी मंचन किया जाएगा।
‘मिस और मिस्टर रंगरसिया’ का चुनाव भी होगा। जिसकी जज मशहूर वैलनेस कोच सुतापा नंदी होंगी। इस कार्यक्रम को लेकर होली के थीम पर पूरे परिसर को सजाया जा रहा है।