रांची: वसीम आलम के WAMS के द्वारा होली के थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें वैम्प की मॉडलों ने अपने जलवे बिखेरे।विपुल नायक के दीपांजलि ग्रुप के द्वारा नृत्य कार्यक्रम रंग बरसे भीगे चुनर वाली,होली आई, होली खेले रघुवीरा, बोलो सा रा रा रा
,आदि गीतों पर जमकर नृत्य हुआ।राजीव सिन्हा के JFTA के द्वारा आफत में जान और गिरगिट नाटकों का का भी मंचन किया गया।

कैटवॉक कंपटीशन के जरिए ‘मिस और मिस्टर रंगरसिया’ का चुनाव हुआ जिसकी जज मशहूर वैलनेस कोच सुतापा नंदी थी।रंग रसिया कार्यक्रम को लेकर होली के थीम पर पूरे परिसर को सजाया गया था। इस अवसर पर एक विशेष बड़े पौंड का निर्माण किया गया था जिसे रंगों से भर दिया गया था ।युवा वर्ग ने डीजे के धुन पर इस कलर पौंड में उतर कर खूब मस्ती की और डांस भी किया।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एक्वा ग्रुप समूह की को चेयरमैन श्रीमती विद्या झा निदेशक सत्य प्रकाश चंदेल ,गौरव अग्रवाल, रवि सिंह,शुभोजीत,राहुल,गोपाल आदि का सक्रिय योगदान था.

Share.
Exit mobile version