मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ 29 नवंबर को सात फेरे लेने वाले हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड शेयर कर इसका ऐलान किया है कि वो मणिपुर में सात फेरे लेंगे. उनकी शादी बॉलीवुड से एकदम अलग होने वाली है. शादी की रस्में भी मणिपुर में ही होंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा और लिन पौराणिक स्टाइल में शादी की रस्में निभाने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो महाभारत के अर्जुन और चित्रांगदा की तरह शादी की रस्में करने वाले हैं. 26 नवंबर यानी कि रविवार को लिन-रणदीप मणिपुर के लिए रवाना होंगे. इनकी वेडिंग में केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. वो शादी के बाद मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे. अभी रिसेप्शन की डेट सामने नहीं आई है.
.@RandeepHooda has finally announced his wedding to girlfriend #LinLaishram!
Check out his post: pic.twitter.com/k1nggg4zvR— HT City (@htcity) November 25, 2023
रणदीप हुड्डा ने वेडिंग कार्ड शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘हमारे पास एक्साइटेड करने वाली न्यूज है.’ सोशल मीडिया पर शेयर किए कार्ड में जानकारी दी गई है कि एक्टर मणिपुर के इंफाल में फेरे लेने वाले हैं और मुंबई में रिसेप्शन किया जाना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी शादी बॉलीवुड स्टाइल में नहीं की जाएगी. ये एकदम अलग होने वाली है. चलिए बताते हैं इनकी वेडिंग में क्या कुछ खास होने वाला है.
रणदीप हुड्डा की शादी में क्या है खास?
रणदीप हुड्डा की वाइफ मणिपुर से हैं वो खुद रोहतक, हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. इनकी शादी मणिपुर स्टाइल में होगी. खाने से लेकर कपड़े तक सबकुछ नॉर्थ ईस्ट स्टाइल में देखने के लिए मिलने वाला है. इतना ही नहीं, मणिपुर कल्चर के साथ-साथ ट्रेडिशन भी देखने के लिए मिलने वाला है. इनकी वेडिंग में डांसिंग और सिंगिंग भी मणिपुर स्टाइल में ही होने वाली है.
इसे भी पढ़ें: DA HIKE : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी तक की बढ़ोतरी