Ranchi : रामनवमी के जुलूस और विभिन्न धार्मिक आयोजनों के मद्देनजर झारखंड की राजधानी रांची में आज से लेकर 7 अप्रैल तक ट्रैफिक रूट में बड़े बदलाव किए गए हैं. यह कदम शहर में आवागमन को सुचारू रखने और जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उठाया गया है.
6 अप्रैल के लिए यातायात व्यवस्था :
- कल यानी 6 अप्रैल सुबह 8 बजे से लेकर 7 अप्रैल सुबह 4 बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. सभी वाहन रिंग रोड से होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.
- 6 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे से लेकर रात्रि 12:30 बजे तक छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन भी प्रतिबंधित रहेगा.
- किशोरी यादव चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक की तरफ से अपर बाजार महावीर मंदिर चौक एवं सुभाष चौक से अपर बाजार महावीर मंदिर धोया की तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
- सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे और उसी जगह से अन्य मागों पर संचालित होंगे.
- जाकिर हुसैन पार्क से कमिशनर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिशनर चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- प्लाजा चौक से अलबर्ट एक्का चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पुरुलिया रोड से सर्जना चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- एसएन गांगुली रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
- पुरुलिया रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- चर्च रोड से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- वूल हाउस से मेन रोड की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- कर्बला चौक से रतन पीपी की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक की तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- चुटिया रोड में दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- राजेंद्र चौक से ओवरब्रीज, सुजाता चौक की ओर सभी प्रकार के सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
- पिस्का मोड़ से रातू रोड न्यू मार्केट चौक की तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा.
7 अप्रैल के लिए व्यवस्था :
- रांची में 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक शहर में सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. सभी बड़े वाहन रिंग रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे.
- चैती दुर्गा विसर्जन के दौरान कुछ मार्गों पर आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्जन किया जाएगा.
Also Read : रांची पुलिस की अपील : रामनवमी पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाएं