रांची : रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त व्यस्त है. लोग शाम होते ही ठंड की वजह से घरों में घुस जा रहे हैं. सड़कें शाम होते ही सुनसान हो जा रही हैं. हालांकि, कल बीते गुरुवार को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. रांची में पारा 1 डिग्री बढ़ गया है. रांची का न्यूनतम तापमान 10.2 दर्ज किया गया.

कांके क्षेत्र जिसका पारा पिछले कुछ दिनों से 3 डिग्री के आसपास चल रहा था, वहाँ भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है. कांके का पारा 4.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो ठंड के तापमान में बढ़ोतरी जरूर हुई है, मगर ठंड अभी बरकरार रहेगी. विभाग ने लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तभी शाम या रात में घर से निकलें.

Share.
Exit mobile version