धनबाद : अवैध कारोबार पर अब रांची मुख्यालय की विशेष टीम धनबाद पर नजर रख रही है. अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए झारखंड डीजीपी के आदेश पर विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने बीती रात महुदा और कतरास इलाके में छापेमारी कर अवैध कोयला लदे तीन ट्रकों को पकड़ा.
विशेष टीम की छापेमारी से जहां कोयला चोरों में खलबली मच गई. वहीं स्थानीय पुलिस भी सकते में है, क्योंकि डीजीपी की विशेष टीम ने स्थानीय पुलिस के कोयला चोरों से मधुर संबंध का राज उजागर कर दिया. टीम रविवार की रात निरसा इलाके में घूमकर किसी गोपी जी की तलाश करती रही, लेकिन मामला लीक हो जाने के कारण टीम निरसा के गोप जी तक नहीं पहुंच सकी. इस बीच, धनबाद डीसी माधवी मिश्रा की टीम ने भी अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए एक अलग टीम बनाई है, जो अवैध बालू और कोयला जब्त करने का काम करेगी.