Ranchi : राजधानी रांची के वरिष्ठ पत्रकार व रांची प्रेस क्लब के कार्यकारिणी सदस्य राणा गौतम का उम्र 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार को दिन के 2:35 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. राणा गौतम करीब 2 वर्ष से कैंसर से पीड़ित थे. मुंबई में उनका इलाज चल रहा था. दो दिन पहले ही वह इलाज करा कर रांची लौटे थे. बुधवार को अचानक राणा गौतम की तबीयत बिगड़ने के बाद पिस्का मोड़ स्थित उनके आवास में ही उनका निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.
राणा गौतम के पिता रांची राजेंद्र प्रसाद अपर समाहर्ता के पद से रिटायर अधिकारी हैं. गौतम अपने पीछे अपने पिता, पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गये हैं. राणा गौतम के निधन से उनके परिजनों और समस्त पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. उनके साथ काम करनेवाले सहयोगियों का कहना है कि वह काफी सरल और सुलभ व्यक्ति थे, हमेशा मदद को तैयार रहते थे.
वरिष्ठ पत्रकार राणा गौतम रांची के ही नहीं बल्कि झारखंड के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल थे. उन्होंने प्रभात खबर, दैनिक हिंदुस्तान, खबर मंत्र, रांची एक्सप्रेस, देशप्राण और लगातार जैसे प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम किया और अपनी पत्रकारिता से अनूठी छाप छोड़ी. उनकी कई स्टोरी काफी चर्चित रही और समाज को एक दिशा देने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया.
Also read : लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा अस्पताल में भर्ती, जानें डॉक्टर ने क्या कहा
Also read : DGP, DIG और SP पर ASI को करना है केस… मामला जान चौंक जायेंगे आप
Also read :चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार
Also read :महाकुंभ 2025 : संगम में डुबकी लगाएंगे अमिताभ, आलिया ,रणवीर समेत कई सितारे
Also read :एंबुलेंस व बुलेट की टक्कर में जिन्दा जल गया शख्स
Also read :झारखंड के इस Scientist को लगाया 1.24 करोड़ का चूना