रांची: रांची की बेटी खुशी कुमारी पूरे जिले में अव्वल आई है. खुशी कुमारी ने बताया कि उसे 97.06% नंबर प्राप्त हुए हैं. मैट्रिक के रिजल्ट में रांची की खुशी कुमारी जिला टॉपर बनी हैं.
इससे उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है. इसको लेकर परिजनों में खुशी की लहर है. उसने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि वह बड़ी होकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं और बायोलॉजी विषय लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं.
खुशी के पिता ने बताया कि वह एक साधारण व्यक्ति हैं, पुराने भवनों को तोड़ने का काम करते हैं. गरीबी के कारण बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया लेकिन आज बेटी ने पढ़ाई कर उनका नाम रोशन कर दिया.
वहीं खुशी ने आने वाले सालों में मैट्रिक की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए संदेश देते हुए कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए सेल्फ स्टडी जरूरी है इससे ही विद्यार्थी अच्छे मार्क्स पा सकते हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में जैक की अधिकारिक वेबसाइट http://jacresults.com पर मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट जारी हुआ.
मैट्रिक परीक्षा में कुल 3,99,920 परीक्षार्थी आवेदन दिया था, जिसमें 3,91,100 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3,73,892 है.
वहीं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 2,25,854 है जबकि द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,24,514 है. वहीं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 23,524 है, कुल परीक्षाफल 95.60 फीसदी हुई है.