हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित सिंघानी ओवरब्रिज के पास एक सड़क हादसे में रांची के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार की मौत हो गई. 55 वर्षीय डॉ. राजेश कुमार रांची के जाने-माने डॉक्टर थे और रांची से पटना जा रहे थे.
घटना की पूरी जानकारी
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे हुआ, जब डॉ. राजेश अपनी कार चला रहे थे. ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक वाहन से टकरा गई, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल डॉक्टर को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
जानें कि थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा
मुफस्सिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. डॉ. राजेश कुमार रांची के धुर्वा इलाके के निवासी थे, और उनके पिता का नाम भोला प्रसाद था. परिजनों को सूचना मिलने के बाद वे अस्पताल पहुंचे. इस घटना की जानकारी आइएमए हजारीबाग इकाई को भी दी गई, और कई चिकित्सक अस्पताल पहुंचे. हजारीबाग के डॉक्टरों ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है.
Also Read : कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पुलिस अवैध वसूली पर जताई चिंता, डीजीपी को लिखा पत्र