रांची: अग्रता ढांढनीया ने दिल्ली में आयोजित मिसेज इंडिया वन इन अ मिलियन सीजन-4 में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई. जिसमें अग्रता ने मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023 का खिताब जीत लिया. यह कार्यक्रम दिल्ली के होटल लीला पैलेस में 21 दिसंबर से 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया था. जिसमें प्रतियोगियों का चयन अनेक चरणों में किया गया. इस प्रतियोगिता में वह कई चरणों में मिसेज टैलेंट में प्रथम एवम बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम ( झारखण्ड का प्रतिनिधित्व) टाईटल के पुरुस्कार से सम्मानित हुई.

24 दिसंबर 2023 को ग्रैंड फिनाले के लिए भारत के कुल 60 प्रतियोगी का चयन हुआ था. अग्रता ढांढनीयां ने दो चरणों में खिताब जीत कर अपना और अपने राज्य का मान बढ़ाया. इतना ही नहीं मिसेज इंडिया झारखण्ड 2023 का खिताब और ताज अपने नाम किया. मुख्य अतिथि (जज) के रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया 2023 श्वेता सारडा मौजूद रही. बता दें कि अग्रता रांची के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी मनोज आभा ढांढनीयां के पुत्र मयंक ढांढनीयां की पत्नी हैं.

ये भी पढ़ें: महगामा विधायक दीपिका पांडेय को पितृ शोक, कांग्रेस भवन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

Share.
Exit mobile version