Joharlive Team
रांची। रांची की सबसे बड़ी दवा दुकान आजाद फार्मा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। झारखंड की राजधानी में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से इस दुकान को बंद करना पड़ा है। 15 अप्रैल, 2020 को हिंदपीढ़ी में जो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, वह उसी बिल्डिंग में रहता है, जिसमें आजाद हिंद फार्मेसी के मालिक रहते हैं। साथ ही दवा दुकान में काम करने वाले लोग सैकड़ों लोगों के संपर्क में आते हैं। इसलिए दुकान के मालिक ने कहा है कि कोरोना जांच में यदि ये निगेटिव पाये जाते हैं और प्रशासन दुकान खोलने की अनुमति देता है, तो वह दुकान खोलेंगे। अन्यथा 14 दिन के क्वारेंटाइन में भी रहने के लिए तैयार हैं।