रांची: यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा करने वालों में झारखंड के कई अभ्यर्थियों में रांची की भी एक शिक्षक शामिल हैं. एसएस मेमोरियल कालेज के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर आकांक्षा सिंह ने यूपीएससी परीक्षा में 44वां रैंक हासिल किया है. बता दें कि वह एसएस मेमोरियल कॉलेज में 2022 से असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है. धनबाद में जन्मी आकांक्षा की प्राइमरी एजुकेशन जमशेदपुर में पूरी हुई. ज्योग्रफी में मिरांडा कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद जेएनयू से उन्होंने पीजी किया. उनके पिता चंद्र कुमार सिंह कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर थे. आकांक्षा ने अपने पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की है. आकांक्षा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पैरेंट्स और भाई को दिया. साथ ही कहा कि उनके सहयोग, मोटिवेशन के बिना वह इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाती.

ये भी पढ़ें: BREAKING: गोड्डा से दीपिका पांडे, चतरा से कृष्णानन्द और धनबाद से अनुपमा होगी कांग्रेस की लोकसभा उम्मीदवार

Share.
Exit mobile version