रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में सोशल मीडिया ट्विटर पर हैशटैग #हमाराहेमंतहमारी_हिम्मत ट्रेंड कर रहा है। यह हैशटैग अभी टॉप पर चल रहा है। हर कोई चाहता है कि हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद पर जमे रहे।
वहीं, झामुमो समर्थक भी सूचना मिलने के बाद से लगातार हेमंत सोरेन आवास के पास जमे हुए है।
विधायकों के साथ बैठक का दौर चल रहा है। झामुमो खुद तो मजबूत बनाये हुए है। वो खुद को इतना मजबूत साबित कर रहे है कि सदस्यता जाने पर भी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर विवाद नहीं है।