Joharlive Team

रांची : राजधानी के अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से प्रवीण सांगा नाम के व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रवीण इयरफोन लगाकर रेलवे पटरी पार कर रहा था, इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हो गई। अरगोड़ा रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों ने हादसे को मौके पर होते देखा है। जिसको लेकर उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।

पलामू : एसबीआई के एटीएम तोड़कर 15 लाख लूटे

मौके पर मौजूद एक स्थानीय युवक ने बताया कि प्रवीण अपने कान में हेडफोन लगाकर गाना सुनते हुए जा रहा था, तभी अचानक वहां से ट्रेन गुजरी और प्रवीण उसके चपेट में आ गया। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही प्रवीण की दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत की सूचना पाकर अरगोड़ा पुलिस और रेल पुलिस दोनों मौके पर पहुंची। छानबीन के दौरान मृतक के पॉकेट से आईकार्ड मिला, जिसमें उसका नाम प्रवीण सांगा लिखा हुआ था। उसी आईकार्ड से उसकी पहचान हुई।

https://www.joharlive.com/2020/01/23/koderma-the-body-of-the-married-woman-recovered-from-the-well/

प्रवीण रेलवे में ही कॉन्ट्रैक्ट हेल्पर के तौर पर काम करता था। प्रवीण के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसकी पहचान की। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

Share.
Exit mobile version