रांची: रांची के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में बुधवार को विजयादशमी के मौके पर सिंदूर खेला का आयोजन किया गया. जिसमें राजधानी रांची सहित आसपास के जिले की महिलाओं ने शिरकत की. महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी के मौके पर अपनी खुशी जाहिर की. साथ ही मां से सदा सुहागन रहने की कामना की.
दुर्गा बाड़ी में सिंदूर खेला में शिरकत करने पहुंची महिलाओं ने कहा कि उन्हें 2 वर्षों के बाद सिंदूर खेला में आने का मौका मिला है. क्योंकि कोविड-19 की वजह से हम सभी एकजुट नहीं हो पा रहे थे.
लेकिन इस वर्ष माता रानी की कृपा से सिंदूर खेला का आयोजन हो पाया है. सिंदूर खेला खेलने आई महिलाओं ने बोला कि विजयादशमी के मौके पर मां दुर्गा से वह अपने परिवार और पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं. आयोजन कर्ताओं के द्वारा रखा गया है. राजधानी के मेन रोड स्थित दुर्गा बाड़ी में पिछले 140 वर्षों से सिंदूर खेला का आयोजन होता है और यहां का सिंदूर खेला काफी प्रसिद्ध और महत्त्व वाला माना जाता है..
बांग्ला समुदाय के लिए सिंदूर खेला काफी महत्व रखता है. बंगाली समुदाय की महिलाओं ने बताया कि विजयादशमी पर मां की विदाई होती है. इसीलिए सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से प्रार्थना करते हैं कि अगले वर्ष जल्दी आना और पूरे राज्य और परिवार में खुशी समृद्धि बनाकर रखना.