रांची. नशे के खेल में महिलाओं की एंट्री के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दिनों जहां रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में नशे के काले खेल में शामिल महिला और युवती को गिरफ्तार किया गया था. अब एक मामला रांची के पुंदाग ओपी इलाके में भी सामने आया है. पुंदाग ओपी पुलिस ने एक महिला को ब्राउन शूगर की बिक्री करते हुए सोमवार की शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला का नाम सुचिता है और वह पुंदाग के चापूटोली की रहने वाली है.
सुचिता के पास से पुलिस ने एक सौ से अधिक ब्राउन शूगर की पुड़िया बरामद की है. दरअसल रांची एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग इलाके में नशे का काला कारोबार पांव पसार रहा है. खास तौर पर इलाके में ब्राउन शूगर की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, जिसे लेकर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम में ओपी प्रभारी विवेक कुमार और महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थी, जिसके बाद पुलिस की टीम ने चापूटोली में छापेमारी कर नशे का सौदा कर रही महिला को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने इसे लेकर जाल बुना था और खरीदार बन पुलिस की टीम वहां पहुंची थी. पुलिस ने अपने दो मुखबिरो को खरीदार बनाकर महिला के पास भेजा था और महिला के द्वारा जैसे ही नशे की पुड़िया डिलीवर किया तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंच महिला को रंगे हांथ दबोच लिया, जिसके बाद तलाशी के क्रम में पुलिस को महिला के घर से 200 से अधिक ब्राउन शुगर की पुड़िया मिली.
फिलहाल, पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है. जब्त ब्राउन शूगर की कीमत करीब 60 से 70 हजार बताई जा रही हॉ. वही अबतक पुछताछ में जो बाते सामने आई है, उसके अनुसार महिला बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर को मंगाती थी और फिर ऑनलाइन और जो उसके कस्टमर थे, उन्हें वो नशे की पुड़िया सप्लाई करती थी. पुलिस फिलहाल महिला के सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जुटी हुई है, ताकि इस पूरे नेक्सस का भंडाफोड़ किया जा सके.